निम्बी में हाईवे पर फतेहपुर से आए चार युवकों ने शराब पीकर होटल में मचाया उत्पात,
कमरे में मूता, मुक्का मार कर होटल के काउंटर का शीशा तोड़ा, एक युवक घायल हुआ
लाडनूं। नेशनल हाईवे सं. 458 पर निम्बी जोधां क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास स्थित एक होटल में गुरुवार रात्रि को चार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया, जिसमें तोड़े गए शीशे की चोट से एक युवक जितेंद्र सिंह घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और उसे लहूलुहान हालत में एम्बुलेंस की सहायता से लाडनूँ के सरकारी अस्पताल में लाया जाकर भर्ती करवाया, जिसे बाद में यहाँ से रेफर कर दिया गया। इस होटल में बाइक पर सवार होकर ये चारों युवक आए और शराब पीने के बाद उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। मौके पर पहुँचे हेडकांस्टेबल बाबूलाल ने उनके बयान लिए।
शराब पीकर कमरे में मूता
होटल मालिक नारायण राम ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए इन चार युवकों ने गुरुवार रात्रि को होटल के पीछे पड़ी खुली जगह में बैठकर शराब पी और बाद में होटल के कमरे में आकर पेशाब कर दिया। जब उनको इस गलत हरकत के लिए टोका गया, तो आग बबूला होकर इन चारों बदमाशों में से एक ने होटल में लगे काउंटर पर जोर से मुक्का मारकर शीशा तोड़ डाला, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया। इस पर पीड़ित होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। निम्बी जोधां पुलिस चैकी से रामस्वरूप भादू मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक जितेन्द्र को यहां सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करके गंभीर होने से घायल को हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
एक युवक को पकड़ा व बाईक जब्त की
चौकी प्रभारी रामस्वरूप भादू ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में अनिरुद्ध नामक युवक को पकड़ कर बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की है। दोनों पक्षों में से किसी की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई वारदात की रिपोर्ट नहीं दी गई है। बाइक पर सवार होकर आए ये सभी चारों युवकों फतेहपुर के बताए जा रहे हैं, जो खोखरी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।