मुस्लिम समाज की पहल पर ईद मिलादुन्नबी पर मूंडवा व रूण में रक्तदान शिविर का आयोजन,
मूंडवा में 100 यूनिट और रूण में 66 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा में मदीना मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज भवन में खिदमत ए खल्क युवा समिति की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। समिति के अध्यक्ष अली मिस्त्री व सदस्य जमालद्दीन पंवार व खुर्शीद आलम ने बताया कि खिदमत ए खल्क युवा समिति मूंडवा की ओर से यह दूसरा विशाल रक्तदान शिविर था, जिसमें 100 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में शहर के युवाओं में भारी जोश रहा। शिविर में लाइफलाइन ब्लड बैंक नागौर व रोटरी ब्लड बैंक जोधपुर की टीमों ने रक्त संग्रहित किया। मूंडवा के बीसीएमओ डॉ. राजेश बुगासरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष घनश्याम सदावत, बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल कासनिया, पार्षद वहीदुद्दीन कुरेशी, वागेश्वरी स्कूल के संचालक दयानंद गेपाला, संस्कार विद्यालय के संचालक रहमान देवड़ा व प्रधानाचार्य लाड मोहम्मद खोखर, एंकर मनीष मूंडवा, व्याख्याता ख्वाजा हुसैन भाटी, किशोर, रविराज हिन्दू, जितेंद्र व करण वाल्मीकि आदि ने भी रक्तदान में भागीदारी की। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीसीएमओ डॉ. राजेश बुगासरा ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति रक्तदान करता है, वह किसी न किसी व्यक्ति को नया जीवन देता है। तहसीलदार मनीराम खिचड़ ने कहा कि सरकार ने योग दिवस मनाने की घोषणा की थी, लेकिन पैगंबर मोहम्मद साहब ने तो इस धर्म के साथ ही योग करने की शिक्षा प्रेरणा दी थी, जिसे हम 5 बार दिन में नमाज पढ़कर अदा करते है। दान करना बड़ी बात है, लेकिन अपने शरीर में से किसी चीज का दान करना सबसे बड़ी बात है और इस रक्त से किसी का जीवन बचेगा, यह उससे भी बड़ी बात है। पूर्व पालिकाध्यक्ष घनश्याम सदावत ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की और कहा कि नागौर जिले में दो ही संस्था ऐसी है जो रक्तदान के साथ-साथ समाज सेवा में भी आगे रहती है, जिसमें से एक मूंडवा की खिदमत ए खल्क युवा विकास समिति है। किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री लक्ष्मी नारायण मुंडेल ने कहा कि हमे ऐसा जीवन जीने की चेष्टा करनी चाहिए, जो किसी न किसी के काम आये। ब्लड डोनेशन के जगह-जगह कैप चल रहे है, समाज में यह जागरुकता आई हैं। वागेश्वरी के संचालक दयानंद गेपाला ने कहा कि रक्तदान के अलावा यह संस्था कोरोना महामारी में लोगों के लिए ऑक्सीजन पहुंचाई। जात-पात के भेदभाव के बिना हर व्यक्ति के लिए व्यवस्थाएं करवाई। शिविर के समापन पर खिदमत ए खल्क युवा समिति के अध्यक्ष अली मिस्त्री ने सभी रक्तदाताओं व आए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान मूंडवा तहसीलदार मनीराम खिचड़, मूंडवा बीसीएमओ राजेश बुगासरा, समाजसेवी श्याम सुंदर कंदोई, पूर्व पालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री लक्ष्मी नारायण मूण्डेल, डॉ. प्रहलाद ढाका फिजीशियन जेएलएन होस्पिटल नागौर, डॉ. शैलेंद्र लोमरोड, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ जेएलएन होस्पिटल नागौर, डॉ. सुरेश जाखड़ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ जेएलएन होस्पिटल नागौर, बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल कासनिया, दयानंद गेपाला, महेश बंग, नवरत्न बंग, मनोज मुंडेल, मधुर सिखवाल, भ्रष्टाचार ब्यूरो तहसील अध्यक्ष दिनेश भाकल, शौकीन खोकर, बिलाल रंगरेज, नदीम खान, इलियास गौरी, जमालदीन पंवार, पार्षद वहीदुद्दीन, महबूब खत्री, मजीत, रहमान देवडा, रेलवे गार्ड बुंदू खान, अकरम, जावेद, इकबाल खोकर, अली मिस्त्री, खुर्शीद आलम, पार्षद प्रतिनिधि अलाह बख्श, अकरम, रमजान दिल्लीवाल, अध्यापक ख्वाजा हुसैन भाटी, एंकर मनीष मूंडवा शिविर में उपस्थित रहे।
गांव रूण में 66 यूनिट खून हुआ संग्रहित
पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के आह्वान पर सर्व समाज के युवाओं ने जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक को खून दान किया। कार्यक्रम प्रभारियों ने बताया कि ब्लड बैंक नागौर की प्रभारी सुनीता सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक काम किया, जिसमें 66 रक्तवीरों ने अपना खून दान किया। ब्लड बैंक प्रभारी सुनीतासिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज में यह एक नई पहल है। आपका खून किसी गरीब की रगों में बहेगा, इससे बड़ा कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। इस मौके पर सभी रक्तवीरों को खिदमत ए खल्क युवा विकास समिति नागौर की टीम ने प्रशंसा पत्र प्रदान किए। संस्था के इलियास गोरी नागौर ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर हर 6 महीने में एक बार लगने चाहिए, ताकि कहीं भी खून की कमी नहीं रहे। रूण के युवाओं ने इस अवसर पर नागौर से आई हुई टीम और विकास समिति नागौर के सदस्यों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर रामेश्वर गोलिया, हाजी मोहम्मद फारुख, भंवरलाल मेघवाल, बनेचंद जैन, श्यामसुंदर गोलिया, सलमान साईं, नजीरअली पांडू समीर अली, असलम अली, फखरुद्दीन खोखर, साजिद अली, अब्दुल सलाम कुरेशी, आशिक अली, मोहम्मद तारीफ, महेंद्र गोलिया, रिछपाल मुंडेल, बाबा नूर आदि उपस्थित थे।
