विश्वकर्मा जयंती पर हवन, कलश यात्रा आदि कार्यक्रमों का आयोजन 22 फरवरी को
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। श्री विश्वकर्मा जयन्ती समारोह का आयोजन यहां कमल चौक स्थित जांगिड़ भवन में 22 फरवरी गुरूवार को किया जाएगा। श्री विश्वकर्मा जयन्ती समारोह के अवसर पर 21 फरवरी बुधवार को सायं 7 बजे सुन्दरकाण्ड का पाठ विश्वकर्मा भवन में किया जाएगा। वहीं पर 22 फरवरी गुरूवार को सुबह 7.15 बजे हवन व पूजन किया जाएगा। हवन के पश्चात श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज विकास समिति के चुनाव होगें।इसके बाद प्रात: 10.15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो दोपहर 12.15 बजे विश्वकर्मा अतिथि भवन पहुंचेगी। यहां प्रसाद (प्रतिभोज) का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज विकास समिति के अध्यक्ष दानाराम धनेरवा, मंत्री रामस्वरूप लदोया, महिला संगठन की अध्यक्षा अमिता किंजा, मंत्री पुष्पा लदोया, तहसील अध्यक्ष सुभाष चन्द किंजा, युवा संगठन के अध्यक्ष मुरली मनोहर झिंटावा, मंत्री राकेश धनेरवा ने प्रदान की।