लाडनूं के प्रमुख स्थलों को देख कर अभिभूत हुए भाजपा नेता, जैन मंदिर ने किया प्रभावित
लाडनूं। यहां हाल ही में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अनेक दिग्गज नेताओं का जमघट लगा। लाडनूं में उनके कार्यक्रम, प्रवास और भोजन की सारी व्यवस्थाएं यहां जैन विश्व भारती में की गई। इस दौरान उन्होंने जैन विश्व भारती एवं संलग्न विश्वविद्यालय परिसर की हरितिमा, वातावरण सैंकड़ों मयूरों को देखा तो यहां के बारे में जानने की इच्छाएं हुई। अधिकांश नेताओं ने लाडनूं के इतिहास, प्रमुख मंदिरों, स्थानों, प्रमुख संतों, शैक्षणिक स्थिति आदि के बारे में जानने की चेष्टा की और देखा भी। अनेक प्रमुख स्थलों को देख कर वे अभिभूत हुए। उन्हें यहां इस बारे में पूरी जानकारी भी दी गई, जिस पर उन्हें लाडनूं को अच्छी तरह से जानने-समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने यहां भूगर्भ की खुदाई से निकले प्राचीनतम बड़ा जैन मंदिर को वहां पहुंच कर देखा और वहां के स्थापत्य, प्राचीनता, जिनबिम्बों, प्राचीन अद्भुत सरस्वती प्रतिमा आदि के दर्शन किए। जोशी इस बड़ा जैन मंदिर की प्राचीनता, कलात्मकता व भव्यता से अत्यंत प्रभावित हुए। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीपी जोशी का अभिनंदन किया।
नेताओं का विभिन्न स्थानों पर स्वागत
राज्यसभा सांसद पंडित घनश्याम तिवाड़ी ने कहा है कि ग्रामों के विकास को लेकर केन्द्रसरकार चिन्तित है और प्रत्येक गांव को समग्र रूप से विकसित देखने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसी योजनाओं का पूरा लाभ ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायतों को उठाना चाहिए। वे यहां तहसील के ग्राम कसुम्बी में पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा के निज निवास शर्मा कुंज में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया। पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश से बारे में अवगत करवाया। साथ ही तिवाड़ी से अपने राज्यसभा कोष से विभिन्न सार्वजनिक विकास कार्यों को करवाने की मांग की भी की। इस अवसर पर लोढसर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, दयालपुरा सरपंच हरी प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच मांगीलाल राठी, उपसरपंच मूलचंद शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, भैराराम पिलानिया, कैलाश प्रजापत, बालाजी मंदिर के महंत दिनेश शर्मा, मूलचंद गौड़, रामकुमार पीपलवा, दीपचंद चोटिया, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रेमसुख शर्मा, दिनेश शर्मा, शंकर राठी, रामनिवास गर्ग, सोहन चोटिया, लक्ष्मण शर्मा, श्रीकांत चोटिया, कमल मटोलिया, रामेश्वर डारा आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इसी प्रकार केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को यहां भैया बगीची में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। मेघवाल का यहां जैन विश्वभारती संस्थान में अभिनन्दन पत्र भेंट करके एवं शाॅल व समृति चिह्न भेंट करके अभिनन्दन किया गया। उनका स्वागत कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़, प्रो. दामोदर शास्त्री ने किया।