लाडनूं सहित राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेगी ओवैसी की पार्टी,
भ्रष्टाचार के सीमाएं लांघने से परेशान हो चुकी है लाडनूं की जनता- जमील खान
लाडनूं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जमील खान ने कहा है कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदेश की 30 सीटों पर उनके उम्मीदवार उतारे जाकर पूरी जोर-आजमाईश की जाएगी। इन 30 सीटों में लाडनूं विधानसभा सीट भी शामिल है। उन्होंने बताया कि लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका में भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोलबाला है। यहां कांग्रेस पार्टी से आमजनता परेशान हो चुकी है और इसे सता से अतिशीघ्र हटा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि लाडनूं से चुनाव मैदान में प्रत्याशी को उतारे जाने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसके लिए जिम्मेदारियों को लेकर अलग-अलग पदाधिकारी लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी तैयारियंा जारी है तथा तैयारियों को लेकर अब तक 52 पदाधिकारी पार्टी द्वारा नियुक्त किए जा चुके हैं। प्रदेशाध्यक्ष जमील खान ने बताया कि एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की राज्य भर में पूर्व में जहां-जहां पर सभाएं की जा चुकी है, वहां पर संगठन की टीम जाकर पार्टी का सदस्यता अभियान चला रही है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों पर पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करने के कारण फैली महंगाई के लिए दोनों दलों को आड़े हाथों लिया और कहा कि महंगाई के चरम पर होने एवं प्रदेश में कांग्रेस शासन के चलते भ्रष्टाचार के भी चरम पर पहुंच जाने को आम आदमी के लिए चिंताजनक और आक्रोशजनक बताया और कहा कि दोनों ही पार्टियों से आमजन परेशान हो चुका है। जीमल खान यहां पार्टी संगठन की बैठक लेने आए थे। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया से भी बातचीत की।
