गली में खेलते 10 वर्षीय बच्चे को उठाकर ले जा रहे युवक को लोगों ने दबोचा,
बच्चे के चिल्लाने पर लोग एकत्र हुए और अनजान युवक को पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय तेली रोड़ पर एक युवक द्वारा गली में खेल रहे दस वर्षीय बालक को उठाकर ले जाने का प्रयास करने की घटना सामने आई है। हालांकि बच्चे के चाचा की सजगता से प्रयास विफल हो गया व युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इमरान उर्फ इम्मू राव निवासी तेली रोड़ गली नम्बर 19 ने बताया कि शाम करीब 5 बजे मेरा 10 वर्षीय पुत्र दूसरे बच्चों के साथ घर के बाहर गली में खेल रहा था। इस दौरान एक अनजान बिहारी युवक दो बार गली से गुजरा और मौका पाकर उसने बच्चे को गेंद देने के बहाने से अपने पास बुलाया व जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। बच्चे के चिल्लाने पर मेरा छोटा भाई अनवर बाहर आया तो उसे देखकर वह भागने लगा इस दौरान मोहल्ले में बच्चे उठाने की सूचना मिलने पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने युवक को दबोच लिया व उसके साथ मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर थानाधिकारी महेंद्र चारण के निर्देश पर मौके पर हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, आसूचना अधिकारी मोहम्मद शकीर पहुंचे तब भीड़ ने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।