व्यक्तित्व विकास, शरीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं खेल- आशुसिंह,
लाडनूं में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में अबू बकर रहे मैन आॅफ दी मैच, समापन समारोह में किए पुरस्कार वितरित
लाडनूं। कायमखानी क्रिकेट क्लब द्वारा शहरिया बास में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) नई दिल्ली के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी ने कहा है कि खेलोें से युवक का शारीरिक के साथ अपना मानसिक व बौद्धिक विकास भी संभव होता है और व्यक्तित्व विकास में भी खेल महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। उन्होंने खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलने और जीवन में अनुशासन और भाईचारे की भावनाएं बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। साथ पारितोषिक वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि वे जिन्दगी के किसी भी मोड़ पर योग्य काम होने पर याद करते ही हमेशा साथ खड़े मिलेंगे। प्रतियोगिता में विजेता टीम आदिल फतनान क्रिकेट क्लब तथा उपविजेता रानाजी क्रिकेट क्लब रहे। मेन आफ मैच अबू बकर रहे। आशुसिंह लाछड़ी ने विजेता टीम को 11 हजार रूपए और ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम को 5100 रूपए और ट्राॅफी पारितोषिक के रूप मे प्रदान किए। थे। प्रतियोगिता के समापन समारोह से पूर्व डीजे वाहन और करीब 200 बाईकों के साथ एक रैली निकाली गई और मुख्य अतिथि व सहयोगी उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी का भव्य स्वागत किया गया। यह रैली डीडवाना चैराहे से क्रिकेट मैदान स्थल तक लाया गया, जहां समापन समारोह प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पार्षद मनसब खान, शाहरूख फौजी, असलम, वसीम खान, दशरथ सिंह बरड़वा, शिवपाल सिंह लाछड़ी, समीर खान मलवान, मिट्ठू रिणवा मीठड़ी, कमल मीठड़ी तथा शहरिया बास, मगरा बास, जावा बास के लोग बड़ी संख्या में मैदान में दर्शनार्थी रहे। गौरतलब है कि क्षेत्र के लोगों का दबाव है कि आशुसिंह लाछड़ी आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट लेकर लाडनूं सीट से मैदान में उतरे, ताकि राजनीति में स्वच्छ व विश्वसनीय लोग शामिल हों और राजनीति को साफ-सुथरा बनाया जा सके। इसी दबाव के कारण विभिन्न संगठन और संस्थाएं उन्हें बार-बार लाडनूं बुलाते हैं और उम्मीद रखते हैं कि विभिन्न कार्यक्रमों में से कहीं न कहीं वे भाजपा की दावेदारी की घोषण कर देवें।