निस्संतान व्यक्ति की जमीन-जायदाद हड़पने की नियत से फर्जी लिखापढियां करने की शिकायत
लाडनूं। स्टाम्प पेपर पर फर्जी तरीके से लिखापढी करवा कर किसी अन्य की जमीन हड़पने के मामले में पीड़ित मुस्ताक खां कार्यखानी ने यहां उप पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सक्षम कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि शहरिया बास निवासी एक हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति ने 17 दिसम्बर 2020 को 5 व्यक्तियों से स्टाम्प पेपर पर फूठे शपथ पत्र लिखवाए और कानून को गुमराह करते हुए वर्ष 2020 में उनके स्वर्गीय दादा बक्सु खां व स्वर्गीय दादी मेहरी बानो की संपत्ति हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में अलीम खां पुत्र गफुर खां मोयल जो अनपढ है से फर्जी स्टाम्प पेपर पर लिखापढी करवाई और उसका अंगूठा निशानी लिया। इसी प्रकार नसरू खां पुत्र सांवत खां निवासी सिंगरावट सीकर से, नानू खां पुत्र सुलतान खां निवासी सिंगरावट सीकर, बोदू खां पुत्र सुलतान खां निवासी सिंगरावट व सम्पत पत्नी बोदू खां निवासी लाडनूं के स्टाम्प पेपर्स पर शपथ पत्र पर फर्जी करीके से लिए गए। बक्सू खां पुत्र जोरावर खां व मेहरी बानो पत्नी बक्सू खां के कोई जायन्दा संतान नहीं थी। उन्होंने अपने जीवनकाल में ही छोटे भाई आजम खां के बड़े पुत्र अल्लादीन खां को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सामाजिक एवं पारिवारिक स्तर व समाज के मौजीज व्यक्तियों की आपसी अपना पुत्र स्वीकार किया था। विधानसभा की वोटिंग लिस्ट व अन्य दस्तावेजों में भी अलादीन खां पुत्र बक्सु खां नाम दर्ज है। अल्लादीन खां की पढ़ाई लिखाई, शादी वगैरा आदी भी बक्सु खां पुत्र जोरावर खां ने ही कराई व अपने पास ही रखा। इस कारण मेहरी बानो पत्नी बक्सू खां व बक्सु खां पुत्र जोरावर खां की समस्त सम्पत्तिया जैसे शहरी आबादी स्थित आवासीय भूमि और मकान व खेत खसरा नं. 706 मौजा सरहद लाडनूं आदि का मालिक एकमात्र अल्लादीन खां और अल्लादीन खां के वारिसान ही है। इस सम्पति को लेकर किसी भी व्यक्ति द्वारा शपथ पत्र लिखवाए जाने गलत और झूठे हैं। ज्ञापन में ऐसे हिस्ट्रीशीटर व झूठे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग की गई है।