
राजू ठेहट हत्याकांड सम्बंधी तीन और आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सीकर व बीकानेर पुलिस ने लिया 20 से ज्यादा को हिरासत में,
इनमें से दो जने बीकानेर से चलाते थे रोहित गोदारा का सोशल मीडिया और तीसरे आरोपी ने भेजे थे शूटर जतिन को रुपए ट्रांसफर
सीकर। गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में शामिल तीन और आरोपियों को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपी बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों में सकील खान (36), गणेश ओझा (25) और राकेश ओझा (23) शामिल हैं। इनमें आरोपी गणेश और राकेश दोनों बीकानेर में रहकर रोहित गोदारा के सोशल मीडिया अकाउंट को ऑपरेट करते थे। आरोपी सकील खान ने ही बीकानेर की एक मित्र से पूर्व में गिरफ्तार जतिन मेघवाल के अकाउंट में 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इस बारे में पुलिस की पूछताछ में सकील ने बताया है कि उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने ये पैसे दिए थे। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। इधर पहले गिरफ्तार किए गए राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों में से जतिन मेघवाल को बुधवार रात छुट्टी दे दी गई। आरोपी सतीश कुम्हार का इलाज अभी भी जयपुर में जारी है। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी, जयपुर के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज किया गया।अन्य दो आरोपी मनीष जाटऔर विक्रम गुर्जर दोनों 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।
राजू ठेहट की हत्या के लिए हथियार और गाड़ी बीकानेर से भेजे गए थे,
रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट श्रीडूंगरगढ से की गई
बीकानेर। राजू ठेहट हत्याकांड के तार बीकानेर से जुड़ने के साथ ही बीकानेर पुलिस सीकर की तरह सक्रिय हो चुकी है। अब तक 20 से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। इनमें से तीन की गिरफ्तारी हुई है। आशंका है कि राजू ठेहट की हत्या की साजिश को बीकानेर में ही अंतिम रूप दिया गया था। राजू को गोली मारने वाले जतिन को चालीस हजार रुपए के साथ हथियार और बोलेरो गाड़ी भी बीकानेर से उपलब्ध कराने के संकेत मिले हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों को पकड़ा
हत्याकांड में रोहित गोदारा की भूमिका है या सिर्फ उसका नाम ही लिया जा रहा है? इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। सोशल मीडिया पर जिस आईडी से हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी, उसे रोहित के बजाए बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से संचालित किया जा रहा था। इसी कारण ये सवाल खड़ा हो रहा है कि रोहित इसमें शामिल है या नहीं? मंगलवार की रात श्रीडूंगरगढ़ के ही बिग्गा गांव से राकेश और गणेश को हिरासत में लिया था। आरोप है कि रोहित गोदारा की नाम की आईडी को ये दोनों चला रहे थे। इसी लाइन पर पुलिस छानबीन कर रही है। इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ हो रही है। हत्या के तुरंत बाद रोहित गोदारा के नाम से मर्डर की जिम्मेदारी ली गई थी। इस पोस्ट को करने वाले युवक को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है। सीकर पुलिस ने इस हत्याकांड में मनीष को गिरफ्तार किया था। मनीष के पास एक मोबाइल मिला, जिसमें सिम राकेश के नाम की है। इसीलिए श्रीडूंगरगढ़ से राकेश को हिरासत में लिया गया है। राकेश के बाद गणेश को पकड़ा गया। पुलिस की ओर से पकड़े गए बदमाश विक्रम गुर्जर और मनीष जाट में से मनीष के पास जो मोबाइल मिला, उसमें बीकानेर के राकेश का नाम भी है।