आनन्दपाल सिंह की छठी पुण्यतिथि 24 जून को आयोज्य ‘रक्तदान महाकुम्भ’ में 51 हजार यूनिट रक्त के संग्रहण का लक्ष्य, तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप, 500 कार्यकर्ता जुटे रहेंगे व्यवस्थाओं में
लाडनूं। यहां श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में 24 जून को आयोजित किए जा रहे रक्तदान महाकुम्भ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 51 हजार यूनिट रक्त के रिकाॅर्ड संग्रहण का लक्ष्य लेकर किए रहे इस अभियान के सम्बंध में समिति के अध्यक्ष मन्जीतपाल सिंह सांवराद, मंत्री नन्दकिशोर स्वामी व आनन्दपाल सिंह की पुत्रा योगिता सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होकर की जा रही तैयारियों, उद्देश्य आदि के बारे में खुल कर बात की। मंजीत सिंह ने बताया कि 24 जून को आनन्दपाल की छठी पुण्यतिथि पर यह अभूतपूर्व आयोजन किया जा रहा है। 51 हजार के लक्ष्य के अनुरूप यहां इस अवसर पर लाखों लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है, जिसे देखते हुए व्यापक तैयारियां की गई है। उन्होंने बताया कि कोराना काल को छोड़ कर सन 2018 से ही लगातार आनन्द परिवार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। विछले साल 7238 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया था और इस बार का रक्त-संग्रहण आंकड़ा 51 हजार यूनिट रखा गया है। उन्होंने श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका लक्ष्य है कि लाडनूं व जयपुर में समिति की स्वयं की ब्लड बैंक स्थापित हो और उसके माध्यम से गरीब व जरूरतमंद पीड़ित लोगों की सेवा की जाएगी।
500 कार्यकर्ताओं की टीम संभालेगी शिविर की सेवाएं
योगिता सिंह ने बताया कि इस विशाल आयोजन का लक्ष्य आनन्दवादी विचारधारा के अनुसार जति-धर्म से हट कर समानता को कायम करने के उद्देश्य को लेकर वे चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान महाकुम्भ के लिए रक्त संग्रहण किए जाने बाबत राज्य के विभिन्न 20 सरकारी ब्लड बैंकों एवं अन्य निजी ब्लड बैंकों से सम्पर्क किया गया है, जो अपनी टीमों व आवश्यक उपकरणों सहित यहां पहुंचेंगे। शिविर में रक्तदाताओं के लिए 350 से अधिक बेड लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 500 कार्यकर्ताओं की टीम शिविर क दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त रहेगी, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। शिविर में बड़ी संख्या में एकत्र होने वाले लोगों के लिए भोजन, पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, इसके लिए 5 काउंटर लगाए जाएंगे। आने वाले हजारों वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस विशाल आयोजन के लिए यहां हाईवे के पास स्थित श्री बापूजी नर्सिंग काॅलेज, उसके सामने स्थित नगर पालिका के मैदान में और आस पास की जमीनों में व्यवस्थाएं की जा रही है।
पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 1000 लोगों की टीम
श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के मंत्री नन्दकिशोर स्वामी ने बताया कि उनकी संस्था सरकार से पंजीकृत है और समाज सेवा के विभिन्न आयामों से जुड़ी हुई है। इसके तहत आवश्यकता पर मरीजों को रक्तदान के अलावा जरूरतमंद लोगों की लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता देने, गरीब तबके के समाजों को भवन आदि के लिए सहायता प्रदान करने आदि विभिन्न कार्य लाडनूं के अलावा जिले भर में और आवश्यकता पर पूरे राजस्थान और राज्य से बाहर भी सेवा व सहयोग का कार्य चलाया जाएगा। इस समिति में 1000 सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जा रही है, जो पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिए सक्रिय रहेगी।