राजस्थान मिशन- 2030-
जलदाय विभाग ने किया हितधारकों से संवाद, 50 सुझाव मिले, होंगे वेबसाइट पर अपलोड
डीडवाना (सुमित्रा आर्य, लाडनूं- 9351232390)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत डीडवाना–कुचामन द्वारा शुक्रवार को राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत परामर्श-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जलदाय विभाग के विभिन्न हितधारकों के सुझाव लिए गये। कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लिखित सुझाव प्राप्त हुए, जिन्हें राजस्थान मिशन 2030 की वेब साईट पर दर्ज किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम में जिले के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगरपरिषद डीडवाना के चैयरमेन प्रतिनिधि, उपसभापति एवं पार्षदों ने भी भाग लिया। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता जे. के. चारण ने मिशन 2030 के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान महान इन्जीनियर एम. विश्वेसैरया को इन्जिनियर्स दिवस के अवसर पर पुष्पांजली अर्पित की गई।
