जिला स्तरीय खेलो इंडिया प्रथम महिला लीग एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितम्बर को लाडनूं के हीरावती में, आवेदन 16 तक
लाडनूं। नागौर जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलो इंडिया प्रथम महिला लीग एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरावती (लाडनूं) के खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री रामनिवास सोहू ने बताया कि प्रतियोगिता केवल महिला वर्ग में ही आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला खिलाङियो की आयु की कोई बंदिशस नहीं होगी। किसी भी आयु की महिला खिलाड़ी इसमें भाग ले सकेंगी। लेकिन, खिलाड़ी के लिए आवश्यक है कि वह नागौर जिले की मूल निवासी हो। संघ के सचिव श्री महेंद्र महिया ने बताया कि प्रतियोगिता 17 सितंबर को सुबह 7 बजे शुरू हो जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा। प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी दो इवेंट में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी स्वयं की रिस्क पर भाग लेंगे। प्रतियोगिता में आते-जाते समय रास्ते में व प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति के लिए आयोजन समिति व जिला एथलेटिक संघ की कोई जिम्मेदारी नही होगी। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी 20 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रथम महिला खेलो इंडिया एथलेटिक प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास यूआईडी नम्बर होने जरूरी है बिना यूआईडी नम्बर के कोई भी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती।
16 तक कर सकते हैं आवेदन
जिला एथलेटिक संघ के सचिव महेंद्र महिया ने बताया कि जो भी खिलाङी खेलो इंडिया महिला एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वो 16 सितंबर शाम तक मोबाइल नंबर 9414587881 पर अपनी एन्ट्री करवा सकती है। इसके बाद कोई एन्ट्री नहीं की जाएगी।
