लाडनूं में कलेक्टर ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई,
अधिकारी संवेदनशीलता से आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें- जिला कलेक्टर,
जन सुनवाई में आए 20 प्रकरणों में से 14 का मौके पर ही निस्तारण
डीडवाना (सुमित्रा आर्य, लाडनूं- 9351232390)। जिला कलेक्टर सीताराम जाट की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति लाडनूं के वीसी रूम में जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। इस दौरान आमजन के आवासीय पट्टे, अतिक्रमण हटाने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने, खेत से रास्ता खुलवाने से संबंधित कुल 20 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 13 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जनसुनवाई में एसडीएम लाडनूं सुमन शर्मा तहसीलदार लाडनूं डॉ. सुरेंद्र भास्कर, नगर पालिका लाडनूं के अधिशाषी अधिकारी तौफीक अहमद, पीए मयंक सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
