रातंगा, देशवाल और गोतेड़ी ने मैच जीते,
रूण की श्री भोमियासा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता♦
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। रूण गांव में श्री भोमियासा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में इन दिनों जो टीमें मैच हार रही है, वह प्रतियोगिता से बाहर होकर अपने घर जा रही है। एंपायर अरुण सेवक और नाथूराम गोलिया और स्कोरर सैयद फिरोज रॉक ने बताया कि रविवार रात्रि में पहला मैच भोमियासा इलेवन रूण और रातंगा के बीच खेला गया, जिसमें रूण की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए जवाब में रातंगा की टीम ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें मैन ऑफ दा मैच कैलाश मेघवाल रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच छापरी और देशवाल के बीच खेला गया, जिसमें देशवाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए जवाब में छापरी की टीम 77 रन ही बना पाई और यह मैच 6 रन से देशवाल ने जीत लिया, जिसमें मैन ऑफ द मैच अभिषेक रहे। तीसरा मैच रड़ोद और गोतेड़ी के बीच खेला गया, जिसमें गोतेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का लक्ष्य दिया, मगर रोड की टीम 70 रन ही बना पाई और यह मैच गोतेड़ी ने 29 रन से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच महावीर गुर्जर रहे। कॉमेंटेटर रिचपाल, रामअवतार और श्रवण गोलिया ने बताया कि इस मौके पर बनवारीराम लालरिया, छापरी पूर्व सरपंच रामेश्वर पूनिया, शंकरराम भांबू, बनेचंद जैन, दामोदर लखारा, यशवंत सोनी, फखरुद्दीन खोखर, मादाराम फार्मासिस्ट, राजू प्रजापत, सहदेव गोलियां सहित काफी संख्या में नागरिकों द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिए गए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रही बाहरी टीमों के खिलाड़ियों ने आयोजकों द्वारा बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए सराहना की है।
