सम्मानित शिक्षिका सुमन शर्मा का श्री वागीश्वरी स्कूल में किया गया सम्मान,
शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला द्वारा ज्ञानोत्कर्ष कार्यक्रम में दिया गया था शिक्षा सारथी सम्मान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। वॉइस ऑफ एजुकेशन ज्ञानायाम के माध्यम से प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूट प्रोस्पेरिटी एलाइंस एवं उत्कर्ष सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में आयोजित ‘ज्ञानोत्कर्ष’ कार्यक्रम में श्री वागीश्वरी कान्वेंट स्कूल की अध्यापिका सुमन शर्मा को शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला व विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट जयपुर के संस्थापक आचार्य मनमोहन विश्वकर्मा के द्वारा शिक्षा सारथी सम्मान से नवाजा गया। शर्मा को यह अवार्ड उनके द्वारा प्राथमिक शिक्षा में किए गए नवाचारों एवं शिक्षा को आनंददायीं बनाने के प्रयास के लिए दिया गया। उनके इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानूता से संस्कृत व्याख्याता ख्वाजा हुसैन भाटी को भी शिक्षा सारथी पुरस्कार से नवाजा गया। बी डी कल्ला द्वारा सम्मानित शिक्षिका सुमन शर्मा का आज श्री वागीश्वरी स्कूल में सम्मान किया गया। श्री वागीश्वरी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिवार की शिक्षिका को मिले इस अवार्ड के लिए पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसके लिए सम्मानित शिक्षिका सुमन शर्मा को विद्यालय में पुष्पमालाओं द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। निदेशक दयानंद गेपाला ने बताया कि अबोध नन्हें बालक में ज्ञान का दीप प्रज्ज्वलित करना सबसे बड़ा पुण्य-कार्य होता है। इस काम में समर्पित भाव से लगने पर स्वतः ही शिक्षक को शीघ्र ही इस पुण्य का फल अवश्य मिलता है। इस अवसर पर धर्मेंद्र रांकावत, गणपत प्रजापत, अंजू सर्वा, श्रवण खुडिवाल, रमाकांत शर्मा, भवानी राव, शैलेंद्र यादव, कविता मुंडेल, सरिता चांगल, इंदु तिवाड़ी, राजेन्द्र लटियाल आदि उपस्थित रहे।
