महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान के छात्रावास में किया छात्रों का मोटिवेशन, रिटायर्ड आईपीएस श्री ओपी सैनी ने दी अपनी सेवाएं
महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान के छात्रावास में किया छात्रों का मोटिवेशन,
रिटायर्ड आईपीएस श्री ओपी सैनी ने दी अपनी सेवाएं
दिल्ली (रामनारायण चौहान, महासचिव)। महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित समाज के यूपीएससी के छात्र-छात्राओं के मुखर्जी नगर छात्रावास में विद्यार्थियों को मोटिवेशन देने के साथ सफलता के लिए आसान ट्रिक्स सिखाए गए। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री ओपी सैनी (रिटायर) ने इन सभी विद्यार्थियों से चर्चा की और उनका मोटिवेशन करके किस प्रकार उत्तीर्ण होना है। गुर सिखाएं। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के समाधान भी प्रस्तुत करते हुए जिज्ञासा शांत की। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष रामलाल कच्छावा ने उनका स्वागत किया संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम गहलोत, पूर्व अध्यक्ष शंकरराव लिंगे, संयुक्त सचिव एडवोकेट अनुभव चंदेल, सदस्य आरपी सैनी सहित पदाधिकारी व सदस्यों ने आभार प्रकट किया।