लाडनूं के वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र की नई हाकम साध्वी प्रमिलाश्री बनी,
पूर्व हाकम साध्वी लक्ष्यप्रभा का मंगल भावना समारोह आयोजित
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता एवं साध्वी प्रमिलाश्री के सानिध्य में वृद्ध सेवा केंद्र की पूर्व हाकम साध्वी लक्ष्यप्रभा ठाणा 4 का मंगल भावना समारोह का आयोजन ऋषभ द्वारा में हुआ। प्रारम्भ में महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शासन गौरव साध्वी श्री कल्पलता जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। साध्वी लक्ष्य प्रभा और नए हाकम साध्वी प्रमिला श्री ने अपने भावों की अभिव्यक्ति प्रदान की। दी। साध्वी तेजस प्रभा, साध्वी विज्ञप्रभा, साध्वी उन्नत प्रभा, साध्वी युक्ति प्रभा, समणी नियोजिका अमल प्रज्ञा, समणी डॉ. कुसुम प्रज्ञा ने भी इस कार्यक्रम में अपने भाव अभिव्यक्ति किए। पूर्व मंत्री श्रीमती नीता नाहर ने साध्वी लक्ष्य प्रभा को चाकरी का लेखा-जोखा फोटो के रूप में प्रस्तुत किया।
भावों एवं गीतिकाओं की प्रस्तुतियां
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा लाडनू के मंत्री महेंद्र बाफना ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती ज्योति कठौतिया ने महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुमन गोलछा द्वारा प्रेषित भावों की अभिव्यक्ति मारवाड़ी शब्दों से की। शासन श्री साध्वी सूरज कुमारी के भावों की अभिव्यक्ति रेणु कोचर व राजश्री भूतोड़िया ने उपासिका डॉ. सुशीला बाफना, तेरापंथी महासभा कोलकाता से तेजकरण बोथरा, ज्ञानशाला से मुख्य प्रशिक्षका श्रीमती सपना भंसाली, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री राज कोचर ने अपने भाव व्यक्त किए। ज्ञानशाला परिवार से मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती सपना भंसाली ने अपने भावों को प्रस्तुत किया। कन्यामंडल द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। पारमार्थिक शिक्षण संस्थान से मुमुक्षु बहनों ने गीतिका प्रस्तुत की। बहन संगीता भंसाली ने अपने परिवार के साथ गीतिका प्रस्तुत की। बहन सुषमा बाफना ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति के साथ अपने साथियों सहित गीतिका प्रस्तुत की। मंगल पाठ के द्वारा मंगलभावना समारोह का समापन हुआ। मंगल भावना समारोह में संयोजन श्रीमती राजश्री भूतोड़िया ने किया। इस अवसर पर लाडनूं से काफी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं एवं सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण, कार्यसमिति व अन्य सदस्य तथा कन्या मंडल की अच्छी उपस्थिति रही।