सारड़ी के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, जिला स्तरीय विज्ञान मेला और इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में झंडे गाड़े,
कोमल परिहार ने दिव्यांगों के लिए ‘नमी सचेतक बेड’ का निर्माण कर पाया प्रथम स्थान, दीक्षा शर्मा ‘ऊंचाई मापक यंत्र’ बनाकर द्वितीय रही

शकील अहमद उस्मानी, जर्नलिस्ट। डीडवाना/ लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं तहसील के सारड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय विज्ञान मेले और इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में सफलता अर्जित कर क्षेत्र में विद्यालय, ब्लॉक और गांव का नाम रोशन किया है। प्रभारी शिक्षक रशीद अहमद ने बताया कि डीडवाना के पीएमश्री सोनदेवी बांगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीडवाना में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारड़ी के 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से कोमल परिहार पुत्री बबलू ने दिव्यांगों के लिए ‘नमी सचेतक बेड’ का निर्माण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीक्षा शर्मा पुत्री मनोहर लाल ने ‘ऊंचाई मापक यंत्र’ बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोमल गुर्जर पुत्री सुल्तान गुर्जर ने सतत् कृषि में तृतीय स्थान, पूनम पुत्री गौरी शंकर ने ‘गणितीय मॉडल’ में तृतीय स्थान एवं कोमल पुत्री कन्हैयालाल ने सीडब्लूएसएन में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और ब्लॉक का नाम रोशन किया। जायल के कठौती के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी 2024-25 में विद्यालय के छात्र हंसमुख एवं खुशी परिहार ने भाग लिया और दोनों ही विद्यार्थियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। विद्यालय के संस्था प्रधान ने सफल विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी और समस्त विद्यालय परिवार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






