सोनोलॉजिस्ट डॉ. पिंकू कुमावत के लक्ष्मणगढ में पदभार ग्रहण करने पर शिल्प व माटीकला बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार के नेतृत्व में किया गया स्वागत
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। उपजिला सरकारी अस्पताल में सोनोलॉजिस्ट के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर डाॅ. पिंकू कुमावत का शिल्प व माटीकला बोर्ड के सदस्य बगड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमावत के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. अटल भास्कर, डॉक्टर एसोसिएशन लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष डॉ. छोटेलाल गढ़वाल भी मौजूद थे। कुमावत के साथ इस अवसर व्यवसायी नरेश कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि सुशील कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद संजीव भानुका, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सैनी, युवा नेता आकाश कुमावत, मुकेश कुमावत सहित कुमावत समाज के युवा मौजूद थे। डाॅ.कुमावत केकड़ी ने अजमेर से स्थानांतरित होकर यहां लक्ष्मनगढ के उप जिला अस्पताल में कार्यभार ग्रहण किया है।