समस्याग्रस्त लाडनूं बस स्टेंड से गंदगी, पानी के भराव और आवारा पशुओं की समस्याओं को हल करने के लिए दिए गए सुझाव,
सामाजिक कार्यकर्ता हुकमसिंह ने ईओ को ज्ञापन देकर की समाधान की मांग
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां बस स्टेंड पर रोजमर्रा एकत्र होने वाले कचरे, आवारा पशुओं की आवाजाही और बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान किए जाने की मांग करते हुए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को सामाजिक कार्यकर्ता हुकम सिंह गणोड़ा ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में सभी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं।
रोजमर्रा के कचरे से मिले निजात
लाडनूं के बस स्टेंड पर कचरा से निजात दिलाने की जरूरत बताते हुए सुझाया गया है कि इसके लिए गौशाला वालों को, गन्ना रस निकालने वाले मशीन संचालकों को और सब्जी-फ्रुट विक्रेताओं को राजी कर स्थाई समाधान किया जा सकता है। इनके समस्त कचरे को प्रति शाम ऑटो-टीपर द्वारा कलेक्ट करवा कर बाहर डालवाया जाए। साथ ही उचित स्थान पर कचरा पात्र रखवाया जाकर समस्त कचरे को उसी में डालने के लिए उनको पाबंद किया जाए।
पानी के भराव की समस्या का हल आवश्यक
दूसरी समस्या बस स्टेंड पर पानी के भराव की समस्या से निजात की है। इसके लिए सुखदेव आश्रम के पीछे वाली गली से नाला बनाकर तेली रोड से निकलने वाले नाले में पानी को डाला जाकर निकासी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही खंदेड़ा में की गई मिट्टी के भराव को खाली करवाया जाये। साथ ही राजपूत श्मशान भूमि के पीछे स्थित बड़ी बावड़ी एवं राहुकुआं में पानी को भरा जाए। इसके अलावा जैन भवन के पास से आने वाले बड़ा बास के पानी के नाले की चौड़ाई बढाई जाकर उस पर जाली लगवा कर डिवाडर द्वारा पानी को सीधा तेली रोड़ की तरफ निकाला जाए। शेष बस स्टेंड के पानी के लिए कोई सोखता गड्डा बनवाया जाकर पानी उसमें डाला जाने की व्यवस्था की जाए और मदनलाल भंवरीदेवी स्कूल के पास नगर पालिका द्वारा बनवाए गए पुराने नाला को वापस साफ करवा कर भी नालियों का पानी उसमें से होकर तेली रोड़ के नाले में डाला जाये।
आवारा सांडों के लिए किए जाएं उपाय
आवारा सांडों की समस्या भी बहुत बड़ी है, इसके समाधान के लिए इन सांडों को गौशालाओं में भिजवाया जाये।