दिल्ली से कलम कला की खास रिपोर्ट-
आईआईएचएमआर दिल्ली को नैक (एनएएसी) से ‘ए’ ग्रेड की मान्यता मिली,
व्यापक पाठ्यक्रम, उद्योगोन्मुख दृष्टिकोण और व्यावहारिक कौशल के साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता को मिला बल
नई दिल्ली (कलम कला दिल्ली ब्यूरो चीफ अतुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट)। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च को दिल्ली स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में भविष्य के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए ‘ए’ ग्रेड से सम्मानित करने की लेकर किया गया है। इस सम्बंध में निदेशक डॉ. सुतापा बी. नियोगी ने नैक (एनएएसी) से ‘ए’ ग्रेड सर्टिफिकेट/मान्यता प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वार्ता के दौरान बताया कि हम भारत सरकार की राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के विद्वानों से अपने मल्यांकन के बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर ‘ए’ ग्रेड मान्यता प्राप्त करके रोमांचित हैं। यह स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन शिक्षा में हमारी निरन्तर उत्कृष्टता की खोज को मान्य करता है। यह हमारी सर्वांगीण पेशेवरों को विकसित करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह सर्टिफिकेट वह मील का पत्थर है, जो स्वास्थ्य सेवा उद्योग की जटिलताओं से निपटने की हमारी शक्ति का साक्षी बना है। उन्होंने बताया कि हमें अपने छात्रों, शिक्षकों और हितधारकों पर गर्व है, जिन्होंने इस उपलब्धि में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया है।
अपने मिशन में दृढतम बनेगा आईआईएचएमआर
उन्होंने ‘कलम कला’ व अन्य मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जैसे-जैसे आईआईएचएमआर (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च) दिल्ली आगे बढ़ रही है, शिक्षा अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के अपने मिशन में यह दृढ़तम बनी हुई है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा आईआईएचएमआर को ‘ए’ ग्रेड मान्यता की उपलब्धि उद्योग भागीदारों, पूर्व छात्रों और बड़े स्वास्थ्य देखभाल समुदाय सहित इसके हितधारकों के साथ मेल खाती है। यह संस्थान की विश्वनीयता को और मजबूत करता है, सहयोग और साझेदारी को बढ़ाता है, और दिल्ली में आयोजित शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता में हितधारकों के बीच विश्वास पैदा करता है।
अपनी क्षमताओं के उचित मूल्यांकन से हौसला बढा
उन्होंने इस ग्रेड की उपलब्धि को संस्थान के लिए एक मील का पत्थर बताया तथा कहा कि यह हमारी क्षमताओं का उचित मूल्यांकन था और इससे हमारे हौसले में वृद्धि हुई है और यह हमें और आगे बढाने में सक्षम सिद्ध होगा। हमारा संस्थान आईआईएचएमआर अब अधिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंच पाएगा और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन शिक्षा में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बना पाया है। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में स्थापित आईआईएचएमआर दिल्ली स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में उभरा है। यह इंस्टीट्यूट अपने व्यापक पाठ्यक्रम, उद्योगोन्मुख दृष्टिकोण और व्यावहारिक कौशल प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ छात्रों को गतिशील स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। संस्थान ने सिद्धांत और व्यवहार के बीच की खाई को पाटने, छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में भविष्य की लीडरशिप तेयार करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करने का लगातार प्रयास किया है।