लाडनूं में भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव को मिली लाॅरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से धमकियां
लाडनूं। यहां किसी लाॅरेंस विश्नोई सोपू ग्रुप की ओर से भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट हरिराम मेहरड़ा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर बार-बार धमकी दी गई है। इसकी रिपोर्ट उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी गई है। एडवोकेट मेहरड़ा ने बताया कि 11 अप्रेल को रात्रि 11.14 बजे एक मैसेज मिला, जो इंस्टाग्राम आईडी लाॅरेंस विश्नोई सोपू ग्रुप से आया था। इसमें ‘हेला राम राम जी एडवोकेट साब, हमारे भैया को परेशानमत करो, वरना तुमहारी जिन्दगी खराब कर देंगे। – सानू ग्रुप लास्ट वार्निंग’ इसके बाद फिर 12 अप्रेल को सुबह 8.53 बजे एक मैसेज और आया, जिसमें लिखा था, ‘हेलो, एडवोकेट साब’। इसका जवाब एडवोकेट मेहरड़ा ने 2.25 बजे जवाब दिया, ‘बोलो।’ इस पर वापस जवाब आया, ‘परेशान मत करो, हमारे भाइयों को, मेरे पर्सनल मैटर मे मत घुस’। इसका जवाब वकील ने 4.32 पर भेजा कि ‘कौनसा मैटर’ और ‘आरप कौन हो’ वगैरा। फिर धमकियां मिली। साथ ही 20 जनवरी को 10.53 बजे वकील की एक पोस्ट, जिसमे उनकी खुद की फोटो है, उस पर इंस्टाग्राम आईडी ‘लाॅरेंस बिश्नोईसोपू ग्रुप’ नाम के व्यक्ति ने लिखा, ‘मेरे पर्सनल मैटर में मत घुस, ओके, लास्ट वार्निंग, अगली बार वार्निंग नहीं सीधा… ओके।’ इसके बाद फिर लिखा, ‘जो है, उसको वैसा ही रहने दे, नहीं तो फिर औकात दिखा देंगे।’ फिर लिखा, हट एमसी।’ आदि द्वारा धमकियां दी। मेहरड़ा का कहना है िकवे भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव है और शोषित, पीड़ित, वंचित, अल्पसंख्यक, किसान आदि वर्गों की आवाज आएदिन उठाते रहे हैं। इससे असामाजित तत्वों द्वारा जलन होने से ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने लाॅरेंस बिश्नोई ग्रुप से अपनी रक्षा की मांग पुलिस से की है।
