पानी के अवैध कनेक्शन हटाने, बूस्टर जब्त करने और जलापूर्ति के समय बिजली कटाने के निर्देश, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने लाडनूं में जन सुनवाई की
पानी के अवैध कनेक्शन हटाने, बूस्टर जब्त करने और जलापूर्ति के समय बिजली कटाने के निर्देश,
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने लाडनूं में जन सुनवाई की
लाडनूं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत नागौर के अधीक्षण अभियंता रामचन्द्र राड़ ने क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शनों को हटाए जाने, बूस्टरों को जब्त करने और पाईप लाईन लीकेज को तत्काल ठीक करवाने के लिए यहां जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओें को निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने जलापूर्ति के समय बिजली कटवाई जाने और जलापूर्ति व अन्य सभी कार्यों की मोनिटरिंग सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने गर्मी के मौसम में जलापूर्ति में कोई बाधा नहीं आने देने और जल-संकट से सामथ्र्यपूर्वक निपटने के लिए अधिकारियों को कहा। अधीक्षण अभियंता राड़ यहां जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में आमजन की पानी से सम्बंधित समस्याओं के तवरित समाधान के लिए आयोजित एक दिवसीय जन सुनवाई में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्ळोंने शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में उन्होंने पेयजल से सम्बन्धित परिवेदनाओं की जनसुनाई की। इस जन सुनवाई में कुल 11 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें अंतिम छोर के घरों में पेयजल समस्या, पाईपलाईनों के लीकेज होने एवं नई पाईप लाईनें बिछाने परिवाद शामिल हैं। जन सुनवाई में प्राप्त पेयजल परिवेदनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाने के लिए सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप और विद्युत ट्रांसफार्मरों को दुरूस्त रखा जाने और गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की पेयजल समस्या नहीं आने देने के लिए निर्देश दिए और इसके लिए विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता से टेलिफोनिक वार्ता करके उन्हें भी अबाध बिजली की अपूर्ति बनाए रख कर जलापूर्ति में सहयोग करने के लिए कहा। इस जन सुनवाई के अवसर पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे.के. चारण, सहायक अभियन्ता गोविंद राम बेरा एवं कनिष्ठ अभियंता लाडनूं निखिल खंडेलवाल, निम्बी जोधां के कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर एवं परिवादीगण उपस्थित रहे।