मीठड़ी के महात्मा गांधी विद्यालय में किया गया छात्रसंघ का गठन,
छात्रा विश्वमित्रा बनी छात्रसंघ की निर्वाचित अध्यक्ष
लाडनूं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मीठड़ी में विद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष तथा कक्षा-प्रमुखों के चुनाव करवाए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने बैलेट पेपर एवं ईवीएम दोनों माध्यमों से मतदान किया। चुनाव में कक्षा 6 की छात्रा विश्वमित्रा को छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई तथा कक्षा 7 के छात्र रिजवान को छात्रसंघ का उपाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्षा विश्वमित्रा ने सभी मतदाता विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प जताया। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में चुनाव की भूमिका एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। संस्था प्रधान मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को लोकतान्त्रिक व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया समझाने के लिए चुनाव प्रक्रिया का आयोजन शनिवार को नोबैग डे गतिविधियों के तहत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल, ममता, महेंद्र कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, देवीलाल, किशन लाल, हरी पिलानिया, मुकेश राठी, सहीराम, श्रवण कुमार,, जगदीश प्रसाद, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहेे तथा चुनाव प्रक्रिया में सहयोग पदान किया।