निलम्बित ईओ को बहाल कर लगाया अकलेरा नगर पालिका के रिक्त पद पर
निलम्बित ईओ को बहाल कर लगाया अकलेरा नगर पालिका के रिक्त पद पर
लाडनूं। नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी पद से निलम्बित हुए सुरेन्द्र कुमार मीणा को उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन प्राप्त होने के बाद उसकी पालना में स्वायत शासन विभाग ने उन्हें बहाल करके नगर पालिका अकलेरा (झालावाड़) में अधिशाषी अधिकारी के रिक्त पद पर लगाया है। विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने इस सम्बंध में आदेश जारी करके बताया है कि सुरेन्द्र कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी को विभागीय आदेश द्वारा 12 मई को निलम्बित किया गया था। उच्च न्यायालय ने एसबी सिविल रिट पिटीशन सं. 7002/2023 सुरेन्द्र कुमार मीणा बनाम राजस्थान सरकर में पारित आदेश दिनंाक 30.05.2023 द्वारा उक्त निलम्बन आदेश को स्टे किया है। इस निर्णय की पालना में सुरेन्द्र कुमार को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाकर उनका पदस्थापन अकलेरा (झालावाड़) की नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी के रिक्त पद पर किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिन पूर्व ईओ मीणा ने हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर बिना डीएलबी को सूचित किए अपनी मर्जी से ही लाडनूं में आकर छुट्टी के दिन भी कार्मिकों से सांठगांठ करके आॅफिस खुलवाया और फूलमालाएं पहन कर पालिकाध्यक्ष, एसडीएम या अन्य किसी अधिकारी के बिना ही फर्जी तरीके से अपनी ज्वायंनिंग दिखाने की कोशिश की थी, जबकि यहां डीएलबी के आदेश से अनीता खीचड़ अधिशाषी अधिकारी पद पर कार्यरत थी। इसे लेकर यहां भारी विरोध भी हुआ था।