लाडनूं में 13 की तपस्या करने पर तप अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित,
विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय निवासी प्रभा देवी सेठिया (धर्मपत्नी स्व. बनेचन्द सेठिया) के 13 की तपस्या करने पर उनका समारोह पूर्वक तप-अभिनंदन किया गया। यहां पहली पट्टी स्थित ऋषभद्वार भवन में वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिलाकुमारी के सान्निध्य में यह तप अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी प्रमिला कुमारी ने तप का महत्व बताया एवं प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा एवं तेरापंथ महिला मंडल द्वारा प्रभा बाई सेठिया का तप अनुमोदन अभिनंदन पत्र, पटका एवं साहित्य भेंट करके किया गया। तेरापंथ युवक परिषद लाडनूं, अणुव्रत समिति लाडनूं ने भी साहित्य एवं पटके द्वारा प्रभा बाई सेठिया का तप अनुमोदन किया।
तप अनुमोदना
इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा तप अभिनंदन में मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। लक्ष्मीपत बैंगानी ने गीतिका द्वारा तप अनुमोदन किया। साध्वी वृंद ने सामूहिक गीतिका द्वारा तप अनुमोदन किया। सभी सभा-संस्था के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यगण, प्रभा बाई सेठिया के पारिवारिक जन एवं श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। तप अनुमोदना के कार्यक्रम का संयोजन किरण बरमेचा ने किया।
पारितोषिक वितरण
इस दौरान जैन विद्या तत्वज्ञान एवं तुलसी को जानो प्रतियोगिता के प्रतिभागी को पारितोषित भी किया गया। जैन विद्या के प्रायोजक रहे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र खटेड़ एवं मंत्री राकेश कोचर ने परीक्षार्थी को परितोषिक वितरण किया। तत्व ज्ञान परीक्षा के परितोषित प्रायोजक स्व. हंसराज-हनुमानी देवी कोचर रहे। ‘जाने तुलसी को’ प्रतियोगिता के परितोषिक महिला मंडल लाडनूं द्वारा दिए गए।