लाडनूं बस स्टेंड पर राइजिंग लाईन में हुए लीकेज की सूचना मिलते ही अविलम्ब करवाया दुरुस्त,
पार्षद सुमित्रा आर्य ने जायजा लेकर करवाया था अधिकारियों को अवगत, तत्काल सक्रिय हुआ जलदाय विभाग
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां बस स्टेंड पर राइजिंग पाइप लाइन में हुए लीकेज के कारण वहां पानी भर कर तालाब जैसा बनने पर मौके पर पहुंच कर पार्षद सुमित्रा आर्य ने वहां के फोटो लेकर तत्काल जलदाय विभाग के एक्सईएन को सूचित किया। सहायक अभियन्ता ने उसी समय अगले दिन सुबह ठीक करवाने का भरोसा दिलाया। बुधवार को सुबह ही जलदाय विभाग से कार्मिकों ने आकर खड्डा खोद कर देखा तो पाया कि वहां राइजिंग लाईन में पाईप दो फुट तक फट गया था। उन्होंने काम करके लीकेज को दुरुस्त किया। पार्षद सुमित्रा आर्य ने मौके पर उन्हें सही स्थान से अवगत करवाया और खड़े रह कर सही काम करवाया।
गौरतलब है कि बस स्टेंड पर बिना बरसात के ही तालाब की हालत बन गई थी, जो इस पाइप लाइन के लीकेज के कारण हुआ था। पार्षद सुमित्रा आर्य ने स्थिति को देखते ही इस बारे में जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर तत्काल ठीक करवाने की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने त्वरित गति से समस्या का समाधान कर निस्तारित कर दिया। आर्य ने इसके लिए अधिकारियों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने बताया कि एक्सईएन जेके चारण और एईएन डीएस चौधरी विभाग में बेहतरीन काम कर रहे हैं। जनता की सुनवाई करने और तत्काल हल निकालने वाले ऐसे अधिकारी पहली बार आमजन को मिले हैं।