आधार ऑपरेटर द्वारा ओवर चार्ज लेने पर कार्यवाही सुनिश्चित हो- कलेक्टर असावा,
जिला स्तरीय आधार मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए विभिन्न निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। कलेक्ट्रेट स्थित कलक्टर कक्ष में बुधवार को कलक्टर बाल मुकुन्द असावा ने जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में आधार के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आधार में ओवर चार्जिग व अनियमितताओं की रोकथाम पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी आधार केन्द्रों से संबंधित आधार रजिस्ट्रार के प्रतिनिधि उनसे संबंधित आधार केन्द्रों पर आमजन से आधार कार्यों के ओवरचार्ज वसूल किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित ऑपरेटर के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। साथ ही ए.सी.पी. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जिला प्रभारी डाक विभाग और जिला प्रभारी इण्डियन पोस्ट पैमेंट बैंक तथा लीड बैंक प्रबंधक को आधार रेट लिस्ट चस्पा करने एवं आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, ए.सी.पी. सू.प्रौ.वि. शिवराज सोनी, प्रौग्रामर सू.प्रौ.वि. कैलाश चंद कुमावत, लीड बैक प्रबंधक नवेन्दु कुमार, विभागीय प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास विभाग करणी सिंह, जिला प्रभारी डाक विभाग रामावतार सोनी, जिला प्रभारी इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक आदि अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।