लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय का तहसीलदार डा. भास्कर ने किया औचक निरीक्षण,
सफ़ाई व्यवस्था, दवा वितरण और सुविधाओं के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर द्वारा गुरुवार को स्थानीय राजकीय उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यहां आने वाले सभी रोगियों को राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरूप दवा उपचार सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। अस्पताल में रोगियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए मुख्य सचिव एवं जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन के आदेश के अनुसार गुरुवार 25 जनवरी को तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने यहां राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर सम्पूर्ण परिसर एवं व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचने पर तहसीलदार ने ड्यूटी समय पर सभी चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की तथा ओपीडी की व्यवस्थाएं देखीं। इसके पश्चात उन्होंने गायनिक, ऑर्थो, भवन, स्टोर, लेबर रूम, औषधि केंद्र, आईसीयू और इमरजेंसी, ब्लड बैंक, निर्माणधीन क्वार्टर्स सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। तहसीलदार डा. भास्कर ने भर्ती वार्ड में उपचाराधीन रोगियों से भी दवा और उपचार की जानकारी ली और पूछा कि उन्हें नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है या नहीं। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान पीएमओ डॉ. कमलेश कस्वां सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।