किशोरी बालिकाओं को सीवरेज परियोजना के लाभ बताए और स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
लाडनूं। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन, सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन व एसीएम रामकुमार सिंहल के सहयोग से निम्बी चौराहा स्थित शारदा छात्रावास में एक बैठक की जाकर किशोरी छात्राओं को आरयूआईडीपी परियोजना द्वारा लाडनूं में किए जा रहे सीवरेज कार्यों से होने वाले लाभों एवं सीवर कनेक्शन के बारे में जानकारी दी गई। सीवर कार्य में सहयोग एवं सीवर प्रणाली को सुरक्षित में महिलाओं द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में उन्हें जागरूक किया गया। बैठक में सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रुडिप के माध्यम से लाडनूं में सीवरेज लाइन डालने का कार्य प्रगति पर हैः आमजन को सीवर कार्य के दौरान कुछ समय के लिए असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आगामी सीवर प्रणाली से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सीवर प्रणाली को सुचारू रखने के लिए बताया गया कि कोई भी आमजन स्वयं के स्तर पर सीवरेज कनेक्शन नही करे तथा सीवरेज लाइन के मैनहॉल एवं चैंबर में पत्थर, मलबा एवं पोलिथीन नहीं डाले, गर्भ निरोधक व सेनेट्री नैपकिन को शौचालयों में प्रवाहित ना करें। सीवर लाइन जाम होने पर उससे छेड़छाड़ ना करें, क्योंकि इसमें जहरीली गैस हो सकती है। सभी आउटलेट पर जाली लगाएं एवं नियमित रूप से जालियों की सफाई करे। साथ ही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे मे बताया।
इसके साथ ही रूडपी कैंप के शुभम् सेन ने सीवर कनेक्शन से होने वाले लाभों के बारे बताया कि रसोई व स्नानघर का पानी सीधे नालियों में छोड़े जाने से पानी सड़क पर ही फैलता है। जिससे जीवाणु पैदा होते है। सीवरेज प्रणाली हानिकारक जीवाणुओं की उत्पत्ति रोकने में सहायक है, जिससे चिकित्सा का व्यय कम होगा। सीवरेज प्रणाली जल श-जनित 70 प्रतिशत बीमारियों से बचाव करती है। सीवरेज प्रणाली भूमिगत जल प्रदूषण को रोकती है, व्यर्थ पानी को सीवरेज प्रणाली में डाल कर घर के आसपास भरने से रोक कर घरों में सीलन व क्षति से बचाव किया जा सकता है, जिससे रख-रखाव का खर्च कम होगा। साथ ही सीवरेज प्रणाली शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहायक है। उन्होंने छात्राओं से इसमें सहयोग करने की अपील की तथा बताया कि सीवरेज चालू होने के बाद शहर की गंदगी खत्म हो जाएगी एवं गंदगी के कारण बीमारियों से निजात मिलेगी शहर साफ सुथरा स्वच्छ बनेगा।
बैठक में छात्रावास की वार्डन कमला, कार्यकर्ता व एल एंड टी की एस.ओ.टी. टीम के रुपेश, किरण, संतोष एवं रामकिशोर आदि ने सहभागिता निभाई।