Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

वर ने किया तिलक प्रथा और परिवार ने किया दहेज प्रथा का त्याग, ग्राम बाड़ा में आदर्श शादी की मिसाल हुई पेश, चारणसमाज ने ली करवट

वर ने किया तिलक प्रथा और परिवार ने किया दहेज प्रथा का त्याग,

ग्राम बाड़ा में आदर्श शादी की मिसाल हुई पेश, चारणसमाज ने ली करवट

लाडनूं। युवाओं में शिक्षा से आए सकारात्मक विचारों से समाज को नई चेतना मिल रही है। समीपस्थ ग्राम बाड़ा में हुए एक विवाह में इस प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया, जहां युवाओं की पहल पर बुजुर्गों ने भी साथ निभाया। ग्राम बाड़ा में चारण परिवार की कन्या देशना पुत्री लक्ष्मणसिंह का विवाह तहसील के ग्राम कुशलपुरा निवासी आशुतोष के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह में एडवोकेट आशुतोष ने समाज में प्रचलित तिलक प्रथा का विरोध करते हुए टीके में दिये जाने वाली नकद रकम को लेने से मना किया, तो उसके बड़े-बुजुर्गों ने समठूणी की रस्म में पिता धनराजसिंह खिडिय़ा ने केवल 1 रूपया व नारियल ही लिया, वहीं अन्य रिश्तेदारों ने भी इस रस्म को लोकोचार के साथ सम्पन्न किया। गौरतलब है कि चारण समाज में तिलक प्रथा एवं दहेज प्रथा का चलन चरम पर है। लडक़ी के दादा रेंवतदान बिठू ने धनराज खिडिय़ा को नारियल भेंट किया। विवाह समारोह में शामिल समाज के लोगों ने इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से यदि जागृति आती है तो आने वाले दिनों में समाज में प्रचलित कुप्रथाओं पर विराम लग सकता है। इस अवसर पर पूर्व तहसीलदार गोकुलदान चारण, वरिष्ठ कवि राजेश विद्राही, भागचन्द बरड़िय़ा, उम्मेदसिंह चारण, जैन विश्वभारती के कुलपति प्रो. बीआर दूगड़, आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओडींट, राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्या सुमित्रा आर्य, नाथूराम कालेरा, पूर्व विधायक मनैहर सिंह के पुत्र कुं. करणीसिंह राठौड़, अनुसूचित जाति परिषद के प्रदेश महामंत्री कालूराम गेनाणा, पत्रकार संघ के अध्यक्ष जगदीश यायावर, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, सरपंच गणेश चबराल, भाजपा नेता एडवोकेट जगदीश सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह धोलिया, बजरंग सिंह लाछडी, रामूराम साख, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा, नारायणदान खिडिया, गुलाब सिंह शेखावत, एडवोकेट राजेंद्र सिंह चारण जोधपुर आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे और वर वधु को आशीर्वाद देने के साथ समाज सुधार के प्रयास की सराहना की।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy