गंदे पानी और अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों की रोकथाम में सिवरेज का महत्व समझाया,
जागरूकता कार्यक्रम में समूह चर्चा करके बताया सफाई का महत्व
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में बहुप्रतीक्षित सीवरेज परियोजना के काम में लगी राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडीप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में यहां जाटों का बास में सीवरेज परियोजना के फायदे आमजन को बताते हुए उन्हें स्वच्छता के महत्व व रखरखाव की जानकारी दी गई। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कैप रुडीप के असलम खान ने सिवरेज परियोजना की जानकारी दी और बताया कि गंदे पानी का ठहराव के कारण मलेरिया, उल्टी-दस्त अनेक बीमारियां फैलती हैं और उनसे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हम परेशान होते हैं। सीवर परियोजना के शुरू हो जाने पर ऐसी बीमारियों एवं गंदगी के माहौल से हमें छुटकारा मिल पाएगा। इसलिए सभी सीवरेज योजना के कामों में अपना सहयोग सकारात्मक रूप दें। उन्होंने सिवरेज के कनेक्शनों के दौरान सभी घरों में कनेक्शन करवाने की अपील करते हुए बताया कि इससे गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सकेगा। उन्होंने सिवेरज की लाईन में किसी प्रकार का ठोस पदार्थ या प्लास्टिक आदि प्रवाहित नहीं करने और रखरखाव पर आवश्यक ध्यान देने के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकला ने सभी से अपने-अपने घरों से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका द्वारा भेजे जा रहे वाहन आटो टीपर में ही डालने की अपील की और अपने आसपास साफ सफाई रखने को कहा तथा बताया कि इस प्रकार सफाई का परा ध्यान रखने से सारा मौहल्ला साफ-सुथरा बन सकेगा, जो हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है। एसओटी रामकिशोर ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है। सभी महिलाओं को अपने आस-पड़ौस में स्वच्छता की मुहिम चलानी चाहिए। इस अवसर पर सुशीला, करीना, नाजिया, हीना, कासम खान, मुश्ताक खान आदि ने भी समूह चर्चा कार्यक्रम में भागीदारी की।