लाडनूं में थम नहीं रही है कार से बकरियां चुराने की वारदातें,
सफेद गाड़ी में आए चोर लाछड़ी में चरती हुई बकरियों को उठा कर ले गए
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं क्षेत्र में कार लेकर आने वाले चोर दिनदहाड़े बकरियों को उठाकर कार में डाल कर ले जा रहे हैं। लगातार इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में होने से किसान व पशुपालक चिंता में हैं। जसवंतगढ में कुशलपुरा में बकरियों को कार से उठाने की घटना के बाद लाछड़ी में भी इसी प्रकार की वारदात दोहराई गई है। लाछड़ी के अजीत सिंह (68) पुत्र भोपालसिंह राजपूत ने इसकी रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 मई को उसकी दो बकरियां सुबह करीब 10 बजे दुर्गा माताजी के मन्दिर की बणी में चर रही थी। वहां एक सफेद रंग की छोटी गाड़ी आई और उसमें सवार आदमियों ने उसकी दोनों बकरियों को चुरा लिया तथा अपनी गाडी डालकर ले गये। रिपोर्ट में बताया गया है कि हणमानराम पुत्र मोटाराम जाट उस समय अपने खेत में गांव लाछडी को जा रहा था, उसने वहां खडी वह गाडी देखी थी, उस गाडी के पास में एक आदमी खड़ा था और अंदर भी एक आदमी बैठा था। हणमान राम जाट गाड़ी के बाहर खडे आदमी को देख कर पहचान सकता है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि करीब एक पूर्व भी इसी प्रकार लाछड़ी से गिरधारी सिंह पुत्र मालसिंह राजपूत की चार बकरियों को, जो हणमानराम खाती के खेत में चर रही थी, को गाड़ी लेकर आए तीन आदमी चुरा कर ले गये थे। उनकी गाडी व तीनों आदमीयों को भी हणमानराम जाट निवासी आस की ढाणी वाले ने देखा था। वह खुद उस समय वहां अपनी भेड़-बकरियां चरा रहा था। जसवंतगढ पुलिस ने जुर्म धारा 379 भादस का पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर जांच एचसी मुश्ताक खां को सौंपी है।