नगरपालिका ने मूंडवा में 866 पट्टों का वितरण किया, कॉलोनियों का सर्वे कर कार्यवाही शुरू की
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। नगर पालिका मूण्डवा कार्यालय में राज्य सरकार द्वारा निर्देशित प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत अजमेर संभाग के प्रेक्षक भंवर सिंह चारण द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया और अभियान के तहत 7 पट्टों का वितरण किया। उन्होंने पालिका द्वारा जारी पट्टों की प्रक्रिया की सराहना की एवं इसी तरह कार्य करते रहने के निर्देश दिए।
अधिशाषी अधिकारी पीएल जाट ने बताया कि वर्तमान में पालिका द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत 866 पट्टे बांटे जा चुके हैं। जाट ने बताया कि इस अभियान के दौरान कॉलोनियों के भी सर्वे करवाये जाकर सू-मोटो की कार्यवाही की जा चुकी हैं। कृषि भूमि पर बसे लोगों को भी पट्टे जारी करने की कार्यवाही शीघ्र ही की जावेगी। शिविर में पालिकाकर्मियों सहित रामकिशोर कंदोई एवं अनेक समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
