अ. भा. कुशवाहा सैनी-माली महासभा का प्रांतीय अधिवेशन 10 मार्च को,
देश के समस्त 32 करोड़ समाजबंधुओं को ‘सैनी’ सम्बोधन दिए जाने पर होगा विचार, सभी सामाजिक संगठनों का एक मंच बनेगा, अन्य विभिन्न प्रस्ताव होंगे पारित
जगदीश यायावर। लाडनूं/ जयपुर (kalamkala.in)। अखिल भारतीय कुशवाहा (सैनी/माली) महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रांतीय खुला अधिवेशन 10 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे जयपुर के मानसरोवर मुहाना मंडी के पास स्थित गार्डन किरण पैराडाइज में होगी। इसकी तैयारियों को लेकर विद्याधर नगर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासभा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। देश भर में फैले 32 करोड़ समाजबंधुओं के एकीकरण और पहचान कायम करने पर विचार करने के साथ ही सैनी, माली, कुशवाहा, कड़ा पटेल, सुमन, भोइरी माली आदि उपनामों में बटे हुए परे समाज को सैनी नाम से एक सम्बोधन कायम करने पर भी बैठक में चिंतन किया जाएगा।
सामाजिक संगठनों की समन्वय समिति आवश्यक
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानन्द सैनी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में समाज के सभी स्तर के सामाजिक संगठनों-संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है, इन सामाजिक संगठनों की समन्वय समिति के बारे में बैठक में विचार किया जाएगा तथा संगठनात्मक संचरना को मजबूत बनाने और समाजसुधार पर मंथन किया जाएगा। इसमें प्रबुद्धजनों के साथ युवजनों से भी सुझाव लिए जाएंगे। महासभा की अब तक की गतिविधियों, योजनाओं व कार्यों के बारे में चर्चा करने के साथ उन्हें निरन्तर आगे बढाने पर चिंतन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज की सामाजिक, शैक्षिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक व्यवस्थाओं में सुधार के सम्बंध में भी बैठक में चर्चा की जाएगी।
रूढिवादी सोच को बदला जाना जरूरी
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय संयोजक रामेश्वर प्रसाद सैनी ने बताया कि महासभा में महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों को आगे बढाने और सामाजिक संगठन को सशक्त बनाने पर विचार करने के साथ ही बैठक में समाज में व्याप्त गौत्रों के सम्बंध में रूढिवादी सोच में परिवर्तन लाने और दो गौत्रों के निर्धारित फार्मूले को लागू किए जाने के सम्बंध में भी बैठक में वार्ता की जाएगी और आपसी सहमति बनाई जाएगी। पूर्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस सम्बंध में प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। बैठक में समाज में बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी रोशनलाल सैनी, जिलाध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा, गुलाबचंद सैनी, रणजीत हरमाड़ा, विनोद भूदोली, किरोड़ी लाल सैनी आदि उपस्थित रहे।