सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक 10 मार्च को , जयपुर जाने का होगा आह्वान
सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक 10 मार्च को , जयपुर जाने का होगा आह्वान
लाडनूं। स्थानीय पारीक भवन में 10 मार्च को दोपहर 12.15 बजे सर्व ब्राह्मण समाज की एक बैठक रखी गई है, जिसमें 19 मार्च रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोज्य ‘ब्राह्मण महापंचायत’ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर विचार किया जाएगा। संयोजक जगदीश प्रसाद पारीक ने बताया कि 19 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में यह ‘ब्राह्मण महापंचायत’ आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक ब्राह्मणों की सहभागिता आवश्यक है। इस पर विचार एवं क्रियान्विति के लिए यहां पारीक भवन में 10 मार्च को दोपहर 12.15 बजे पारीक भवन में बैठक रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ब्राह्मण महापंचायत आयोजन समिति के अनेक पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे।