लाडनूं में बीच बाजार स्थित प्राचीन गढेश्वर भैरवनाथ मंदिर में चोरों ने घुस कर चुराए चांदी के 7 छत्र,
सीसी टीवी फुटेज में कैद हुई दो चोरों की यह हरकत, पुलिस पड़ताल में जुटी
लाडनूं। यहां गांधी चौक व सब्जीमंडी के सामीप बीच बाजार में स्थित प्राचीन गढेश्वर भैरवनाथ मंदिर में गतरात्रि में करीब 3 से सवा तीन बजे के बीच अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर मंदिर के अंदर घुस कर चांदी के 7 छत्र चुराकर फरार हो गए। चुराए गए छतराें की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। इस वारदात का पता तब चला, जब बुधवार को प्रातः मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना करने के लिए पुजारी रायचंद भोजक वहां पहुंचे। पुजारी भोजक को मंदिर के मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए मिले। इस वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया। पुलिस ने वहां आस पास में लगे सीसी टीवी फुटेज चैक किए तो सामने आया कि दो चोर वहां रात करीब 3 बजे पहुंचे और योजनापूर्वक औजार से मंदिर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे तथा एक बड़ा सवा किलोग्राम वजनी चांदी का छत्र एवं 6 अन्य छोटे चांदी के छत्र चोरी करके ले गए। उन चोरों के छत्र चुरा कर मंदिर से वापस बाहर आते हुए के फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें चोर घुसते व निकलते साफ नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने देखा मौका, खंगाले सीसी टीवी फुटेज
स्थानीय पुलिस थाने के मुख्य आरक्षी टोडाराम ने इस मंदिर में चोरी की वारदात का मौका देखा। पुजारी से की गई पूछजाछ में बताया गया कि मंदिर से कुल 7 चांदी के छत्र लगे हुए थे, जिनकी चोरी हो गई है। पुजारी के अनुसार मंदिर में लगे इन चांदी के छत्रों में एक चांदी का छत्र करीब सवा किलोग्राम चांदी का था। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो दो चोर मंदिर में घुसते और बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इनमें दो अधेड़ उम्र के भिखारी जैसे प्रतीत होने वाले व्यक्ति हाथ में लोहे का सरिया लिए मंदिर के पास की गली में नजर आते हैं और ताला तोड़ मंदिर से छत्र लेकर वापस आते व गली में जाते दिखाई दे रहे हैं। दोनों जनों के चेहरों पर अर्ध सफेद दाढी बढी हुई दिखाई दे रही है।
चोरियों पर अंकुश की आवश्यकता
पुलिस मामले की जांच करते हुए अज्ञात चोरों का पता लगाकर तलाश में लगी हुई है। जांच एचसी गाेपालराम बलारा कर रहे हैं। मामले की रिपाेर्ट पुजारी रायचंद भाेजक पुत्र डेडराज भाेजक ने दर्जर करवाई है। गौरतलब है कि हाल ही कुछ दिन पूर्व यहां एसबीआई बैंक से रूपए लेकर जा रहे एक व्यक्ति का रूपयों से भरा बैग छीन कर दो लोग फरार हो गए थे, जिनका हुलिया भी सीसी टीवी में आया था और स्टेशन रोड पर एसबीआई के एटीएम बूथ पर आए एक व्यक्ति का रूपयों से भरा बैग भी कोई उठा कर फरार हुआ था। पुलिस इनमें से किसी का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है।