पूर्व सैनिको की समस्याओं के समाधान के लिए डीडवाना में 21 दिसंबर को होगा विशेष शिविर
पूर्व सैनिको की समस्याओं के समाधान के लिए डीडवाना में 21 दिसंबर को होगा विशेष शिविर
डीडवाना। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 21 दिसंबर को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि नौ सेना के गौरव सेनानी वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों को पेंशन से संबंधित समस्याओं के समाधान के बारे मे जानकारी दी जाएगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले को अपना मूल डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, पीपीओ, आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ लेकर उपस्थित होना होगा ताकि पेंशन से संबंधित समस्या का समाधान किया जा सके।