अनोखा मामलाः आखिर हमारा समाज किधर जा रहा है-
शिक्षिका के साथ युवती द्वारा समलैंगिक सम्बंधों का दबाव, शादी करके पत्नी बनाने और रूपए ऐंठने का प्रयास
युवती ने युवती से कहा कि वह उसकी पत्नी है और उसके साथ चले, अन्यथा 10 लाख रूपए दे
मारपीट करने पर पुलिस में मुकदमा दर्ज और मध्यप्रदेश की युवती हुई गिरफ्तार
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने दूसरी युवती को अपनी पत्नी बताते हुए अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई, जबकि दूसरी युवती ने यहां पुलिस थाने में उसके खिलाफ शादी करने और समलैंगिक सम्बंधों के लिए दबाव देने और रूपए मांगने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली इस नामजद आरोपी युवती (31) के खिलाफ रिपोर्ट देने वाली उसकी महिला मित्र लाडनूं के एक गांव में नियुक्त सरकारी अध्यापिका (28) है। इन दोनों के बीच करीब दो साल पूर्व सोशल मीडिया पर किसी एप्प के जरिए दोस्ती हुई थी और वे आपस में पूरी तरह से खुल गई।
पीड़ित युवती ने दी पुलिस को रिपोर्ट
घटनानुसार इस यहां की एक महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार को रात्रि 10 बजे एक लड़की उसके घर में घुस गई व उसके साथ धक्का-मुक्की करके जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगी और उससे कहने लगी कि वह उसे अपने साथ ले जाना चाहती है। इसके साथ ही उस घर में आने वाली युवती ने उसे धमकियां दी कि अन्यथा वह उसे बदनाम कर देगी। उस युवती का उसके साथ सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क हुआ और दोनों में दोस्ती हो गयी। अब वह युवती अपने साथ शादी करने के लिये दबाव बनाने लगी है। उसके साथ समलैंगिक शादी नहीं करने पर वह 10 लाख रूपये की मांग भी करके उसे ब्लेकमेल कर रही है। उसे पैसे नहीं देने पर वह मारपीट व बदनाम करने की धमकियां दे रही है। रिपोर्ट देने वाली इस युवती ने बताया कि वह जब पुलिस को रिपोर्ट देने के लिए थाने आ रही थी, तो उस युवती ने उसका पीछा भी किया। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण संख्या 320/2022 को धारा 384, 458, 323 आईपीसी के तहतं दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया है।
दो सालों से चल रहा था प्रेम-प्रकरण
इस मामले में जानकारी किए जाने पर सामने आया है कि किसी इंस्टाग्राम जैसी मोबाईल एप्प पर दोनों युवतियों के बीच पहचान हुई और उसके बाद दोनों की दोस्ती आगे बढती गई और अधिक गहरा जाने के कारण मध्यप्रदेश वाली युवती उसे अपनी समलैंगिक पत्नी के रूप में देखने लगी। इसी के चलते कहा जा रहा है कि वे दोनों जयपुर घूमने भी गई। बताया जा रहा है कि करीब छह-सात माह पूर्व मध्यप्रदेश वाली युवती यहां आकर उस शिक्षिका के साथ पांच-सात दिन रह भी चुकी। उस एमपी वाली युवती इस अध्यापिका से धरे-धीने करके एक लाख रूपए भी वसूल चुकी थी। अब जब वह यहां आई तो उसने अपनी पत्नी के रूप में साथ चलने अथवा दस लाख रूपए देने की बात कह कर उसके साथ मारपीट भी कर डाली। कहा जा रहा है कि यहां वाली युवती को जब ज्ञात हुआ कि एमपी वाली युवती के कुछ अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसे ही सम्बंध हैं। इसके बाद उसने गत मई माह में उसके माबाईल नम्बरों को ब्लाॅक कर दिया था। इसके साथ वह गुस्साई हुई यहां आई और उसने ऐसे कदम उठाए।
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस ने रिपोर्ट में नामजद आरोपी महिला को दस्तयाब करके गिरफ्तार भी कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने पीड़िता के बयान लेखबद्ध किए और उसका मेडिकल मुआयना करवाया। इसके बाद आरोपी युवती को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवती का भी चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाकर उसे अदालत में पेश करने के लिए जायल ले जाया गया है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर ही है। इस प्रकरण की आरोपी मध्यप्रदेश की युवती तो पुलिस थाने में भी जिद करने लगी कि रिपोर्ट देने वाली युवती उसकी पत्नी है और वह उसे साथ लेकर ही जाएगी। उसे गिरफ्तार करने के लिए काम करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह राव, कांस्टेबल गोपालराम, जितेन्द्र एवं महिला कांस्टेबल किरण, मीनाक्षी व राजकौर शामिल थे। इस समलैंगिक शादी करने के लिये ब्लैकमेलिंग करने के प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा एवं वृताधिकारी गोमाराम के निकटतम सुपरविजन में इस पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश रीने वाली नामजद महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया।
