लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के साथ हुआ बैंकिंग फ्राॅड,
बैंक की हेल्पलाईन पर किया फोन और बैंक खाते से 1 लाख 8 हजार रूपए साफ हुए
लाडनूं (kalamkala.in)। बढते साईबर क्राईम की चपेट में यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रमेश कुमार मेहता भी आ गए और उनके बैंक खाते से 1 लाख 7 हजार 898 रूपए साफ होग गए। इस सम्बंध में मेहता ने यहां पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस रिपोर्ट के अनुसार उनका डेबिट कार्ड सं. 4357087510542507, जो पंजाब नेशनल बैंक से जारी किया हुआ है। यह बंद होने वाला था, जिसे वापस शुरू करवाने के लिए उन्होंने आॅनलाईन एप्लाई किया। इस सम्बंध में उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाईट से हेल्पलाईन नम्बर लिए और उन हेल्पलाईन नम्बर 2908999674 पर बात की। इस पर बोलने वाले किसी राहुल वर्मा ने उनसे ओटीपी मांगा और कहा कि उसके व्हाट्सएप नम्बर पर पर जानकारी भेजो। उसके व्हाट्सएप नं. 6299843893 एवं 8293146966 थे। एक नम्बर पर उन्होंने अपने मोबाईलन से केवल ‘हेलो’ लिख कर भेजा। लेकिन, इसके बाद उनके बैंक खाते से 8000 रुपए विडरोल हो गए और थोड़ी देर में 79.900, 9999 और 9999 रूपए क्रमशः उनके खाते से और कट गए। इस प्रकार उनके बैंक खाते से कुल 1 लाख 7 हजार 898 रुपए का फ्रोड उनके साथ हो गया। इसके बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक जाकर अपना बैंक खाता सं. 15172041002557 बंद करवा दिया।
