पूर्व विधायक मनोहरसिंह के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, किया जाएगा अभिनन्दन,
श्री रामआनन्द गौशाला में होगा आयोजन
लाडनूं। पूर्व विधायक एवं ठिकाने के जागीरदार ठाकुर मनोहर सिंह के 74वें जन्मदिन पर 14 नवम्बर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा स्थानीय श्री रामानंद गौशाला में समारेाह आयोजित करके उनका अभिनन्दन भी किया जाएगा। भाजपा के युवा नेता कुं. करणीसिंह ने बताया कि सोमवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गौशाला में सबसे पहले गौसवा के अन्तर्गत गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया जाएगा तथा उनके लिए लापसी भी तैयार करवाई जाकर गायों को परोसी जाएगी। इसके बाद यहां पूर्व विधायक मनोहरसिंह का नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा। इस अवसर पर एक चिकितसा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान करने के साथ मरीजों की बीमारियों की आवश्यक जांच भी निःशुल्क की जाएगी।
