जैविभा विश्वविद्यालय के कुलपति ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर किया वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर का सम्मान,
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जताया हर्षए दी बधाई
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोण् बच्छराज दूगड़ ने कहा है कि पत्रकारिता अपने आप में जोखिम भरा दुर्गम पथ हैए जिस पर सुदीर्घ काल तक सफलता पूर्वक चलना एक उपलब्धि होता है। अपने काम के प्रति समर्पित रहने के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करने से ही व्यक्ति आगे बढ सकता है। कुलपति ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी पद पर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की राजस्थान ईकाई का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लम्बे समय से हिंदी पत्रकारिता में निरन्तर सक्रिय रहे यायावर जहां लेखनी के धनी हैंए वहीं सामाजिक सरोकारों से भी निरन्तर जुड़े रह कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं। पत्रकारिता का मार्ग कंटकाकीर्ण होता हैए इस पर सुदीर्घकाल तक सफलता पूर्वक सफर करना महत्व रखता है। यायावर ने इसे पूरी सफलता से निभाया है और अपने दामन को कभी आंच नहीं आने दी। यायावर ने इस सम्मान के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर यायावर को दूरस्थ एवं ओनलाइन शिक्षा निदेशक प्रोण् आनंद प्रकाश त्रिपाठीए सहायक रजिस्ट्रार दीपाराम खोजा पंकज भटनागरए शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोण् बीएल जैनए आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाण् रविन्द्र सिंह राठौड़ए वित्ताधिकारी राकेश कुमार जैनए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोण् रेखा तिवाड़ीए प्राकृत एवं संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोण् जिनेन्द्र जैनए राजस्थानी भाषा एवं साहित्य केन्द्र के निदेशक प्रोण् लक्ष्मीकांत व्यासए डाण् प्रगति भटनागरए घासीलाल शर्माए निरंजन सिंह सांखलाए ओमप्रकाश सारणए शरद जैन आदि ने उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।







