शहर के सौंदर्यकरण और विकास के लिए कोई कसर नहीं रहने देंगे, बिना भेदभाव करवाएंगे सभी वार्डों में काम- रावत खां,
लाडनूं में नवपदस्थापित ईओ का स्वागत
लाडनूं। नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाकर यहां हाल ही में पदस्थापित अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीणा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रावत खां ने उन्हें साफा व पुष्पमाला पहनाई। सभी पार्षदों ने भी उन्हें फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष खां ने कहा कि अब नगर पालिका का कार्य सुचारू रूप से चल पाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी पार्षदों से बिना भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में काम करवाने और लाडनूं का सौंदर्यकरण व विकास के कामों को बिना किसी रूकावट के सम्पन्न करवाने की बात कही। रावत खां ने कहा कि उनकी भावना है कि शहर को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाएं और इसके लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है। पार्षद फैजूखां, विजयकुमार भोजक, सुमित्रा आर्य आदि ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और शहर के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का भरोसा दिलवाया। पार्षदों ने भी बिना पक्षपात के पूरे शहर में काय्र करवाने की हिमायत की। ईओ सुरेन्द्र सिंह मीणा ने सबको साथ लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुधारने और शहर का विकास करने का भरोसा सबको दिलाया। इस अवसर पर मुरलीधर सोनी, बाबूलाल प्रजापत, बाबूलाल मौर्य, बाबूलाल लोहिया, सुरेन्द्र जांगिड़, यशपाल आर्य, मुनसब खां, ओमसिंह मोहिल, शांतिलाल रैगर, इस्लाम, कामरान, पूर्व पालिकाध्यक्ष होशियार अली खां, मोहिदीन खां, मुरली मनोहर जांगिड़, ज्ञानाराम महरिया, सुरेश खींची आदि उपस्थित रहे।