बरसात में टूटी सभी सड़कों की शीघ्र मरम्मत करवाए पीडब्ल्यूडी,
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए गए विभिन्न निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों को नियत समय सीमा में निस्तारित करने व परिवादियों से विभागाधिकारी स्वयं वार्ता कर परिवाद का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों को सभी विभागीय कार्य राजकाज के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दिए गए विभिन्न आवश्यक निर्देश
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग को वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को पुनः ठीक करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये। विद्युत निगम को विद्युत कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध मांग पत्र जारी किये जाने के लिए 45 दिन से अधिक अवधि के प्रकरणों में शीघ्र मांग पत्र जारी किये जाने बाबत निर्देश प्रदान किये गये। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने बाबत् उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश प्रदान किए गए।