लाडनूं के वकीलों की पेन डाउन हड़ताल को 14 दिन बीते, बार संघ अभी भी अडिग,
एसीजेएम पर पद व प्रभाव के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर असंतुष्ट हैं सभी वकील
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां के पीठासीन मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) के विरुद्ध विभिन्न आरोप लगाते हुए यहां के सारे वकील लगातार 14 दिनों से पेन डाउन हड़ताल पर हैं। पिछली 31 जुलाई को बार संघ ने बैठक करके सर्वसम्मति से यहां के एसीजेएम के कार्य, व्यवहार और आदेशों पर प्रभाव को लेकर पेन डाउन का निर्णय लिया था और इसकी सूचना मेड़ता के सेशन जज और बार कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष को सूचित करके 1 अगस्त से हड़ताल शुरू कर दी थी, जो अभी तक निरन्तर जारी है। एडवोकेट ईश्वर राम मेघवाल व मुरली मनोहर जांगिड़ ने बताया कि उनकी पेनडाउन हड़ताल बुधवार को 14 वें दिन भी लगातार जारी रही। उनकी मांग का निस्तारण नहीं होने तक उनका पेन डाउन जारी रखा जाएगा।