बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में लाडनूं में बड़ी संख्या में हिंदू समाज ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा
लाडनूं (kalamkala.in)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे देश में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को सभी जगह विरोध स्वरूप जुलूस निकाले गए, नारेबाजी-प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपे गए। लाडनूं में भी सभी सनातनी हिंदू लोगों ने सामुहिक रूप से यहां उपखंड कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में एकत्र होकर भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह, पं. गौतमदत्त शास्त्री और विश्व हिन्दू परिषद के नेता नरेंद्र भोजक के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री के नाम से सौंपे गए इस ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रही हिंसक घटनाओं और मानवाधिकार उल्लंघनों की कड़ी निंदा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री से इन अत्याचारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाने की अपील की गई तथा बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार से उनको उचित सुरक्षा प्रदान करने की और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है।
यह ज्ञापन देने के लिए सभी वर्गों ने एकजुटता दिखाते हुए उपखंड कार्यालय पर एकत्र होकर नारेबाजी की और फिर उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में ठाकुर करणी सिंह, विहिप के नरेन्द्र भोजक, पं. गौतमदत्त शास्त्री, गोविंद सिंह कसूम्बी, नारायण लाल शर्मा, मोहनसिंह जोधा, नाथूराम कालेरा, रविन्द्र सिंह, पार्षद राजेश भोजक, लूणकरण शर्मा, मोहनसिंह चौहान, नीतेश माथुर, हनुमान मल जांगिड़, विनोद सिंह, सुशील शर्मा, सुशील कुमार पीपलवा, सुरेश पारीक, संतोष स्वामी, रूपसिंह छपारा, लादू सिंह धुड़ीला, सोहनलाल परिहार, बजरंगलाल यादव, सीताराम गौतम, अंजना शर्मा, रेणु कोचर आदि शामिल रहे।