सहकारी समितियों के चुनाव में दूसरे चरण होंगे 163 जीएसएस के चुनाव
सहकारी समितियों के चुनाव में दूसरे चरण होंगे 163 जीएसएस के चुनाव
नागौर। 11 साल बाद हो रहे सहकारी समितियों के चुनावों में नागौर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों चुनाव के दूसरे चरण में 163 जीएसएस के चुनाव करवाए जाएंगे। इसके लिए 24 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पूर्व नागौर जिलें मे 197 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव हो चुके हैं। पांच चरणों में होने वाले इन चुनावों में दूसरे चरण में नागौर, खींवसर, मूंडवा, जायल, मेड़ता, डेगाना में चुनाव होंगे। दूसरे चक्र में प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में 12-12 वार्ड के चुनाव करवाए जाएंगे।