लाडनूं में तीन सड़क हादसों में 2 की मौत, 4 घायल हुए, मृतक बाप-बेटे डीडवाना के सिलावट,
पेंट्स से भरे ट्रक के बाईक पर गिरने से दब कर दो मरे, दो बाईक भिड़ने से तीन घायल और अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाईक सवार घायल
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने दो की जान चली गई और चार जने घायल हो गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है और मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। एक हादसे में भरे हुए ट्रक के पलट कर बाईक पर गिर जाने से दो जनों की मौत कुचल कर मौके पर ही हो गई, वहीं दो बाईक के आपस में भिड़ जाने से दो जने घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चे सहित दोनों के शव यहां राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। तीसरी घटना में बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से घायल हो गया। सी घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय में जारी है।
एक हादसा यहां ग्राम मंगलपुरा व शुक्रवार शाम को दुजार के बीच मेगा हाइवे पर हुआ, जिसमें पेंट्स से भरा हुआ ट्रक पलट कर बाईक पर गिर गया और बाईक सवार दो जनें कुचल कर मर गए। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा क्रेन की सहायता से बमुश्किल दबे हुए शवों को बाहर निकाला और उन्हें एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक मृतकों की पहचान देर रात को हो गई। वे डीडवाना के निवासी फिरोज पुत्र चांद मोहम्मद सिलावट उम्र 28 वर्ष एवं उनके पुत्र अमर रजा उम्र 5 वर्ष के रूप में की गई है। दोनों शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे के बाद इस रास्ते में जाम लग गया। मौके पर पहुंची क्रेन ट्रक को हटा पाने में नाकाम रहने पर एक और क्रेन को बुलाया गया है। पुलिस ने मौके पर वाहनों की आवाजाही बनाई। ट्रक में रंग-पेंट्स के ड्रम भरे थे और वह लाडनूं की तरफ से आते हुए डीडवाना की तरफ जा रहा था। ट्रक चालक पुलिस की कस्टडी में बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी तस्दीक नहीं की है। मौके पर पुलिस मौजूद है और ट्रक हटाने की कवायद की जा रही है।मौके पर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और थानाधिकारी महिराम विश्नोई मय जाप्ता पहुंच गए। उन्होंने रास्ता खुलवाया। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के महासचिव नंदकिशोर स्वामी व कार्यकर्ता गोविंद स्वामी, अमजद, उस्मान, अरमान व साहिल भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तथा पुलिस व प्रशासन का सहयोग किया।
दूसरा हादसा निम्बी जोधां रोड पर गुरुकुल डिफेंस एकेडमी के पास दो बाईकों के आपस में भिड़ने से हुआ, जिसमें तीन जने घायल हो गए। सुजानगढ़ निवासी सुनील (25) पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा व मूंधड़ा निवासी नरेंद्र सिंह (25) पुत्र जीवराज सिंह रावणा राजपूत फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और दोनों बाईक पर सुजानगढ़ से निम्बी जोधां जा रहे थे। सामने से विजय (18) पुत्र मोटाराम जाट और उसका भाई मनीष बाईक पर आ रहे थे। दोनों बाईक में टक्कर हो जाने से नरेंद्र सिंह, सुनील और संजय घायल हो गए। तीसरी घटना में बीदासर से मकराना जा रहे अर्पित (26) पुत्र सुरेश माहेश्वरी को किसी अज्ञात वाहन ने यहां गोपालपुरा रोड पर टक्कर मार कर घायल कर दिया। सभी घायलों का उपचार यहां राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है।