महात्मा ज्योतिबा छात्रावास समिति में 2 उपाध्यक्ष, 2 मंत्री व 2 सहमंत्री बने
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। प्रस्तावित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति में 2 उपाध्यक्ष 2 मंत्री व 2 सहमंत्री चुनें गये है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के संयोजक सज्जन कुमार सैनी ने बताया कि निर्माण समिति में मावलियों की ढाणी निवासी महावीर प्रसाद चुनवाल,ढोलास निवासी मखन भाटी उपाध्यक्ष चुने गए हैं जबकि लक्ष्मणगढ़ निवासी दिनेश कुमार गौड व अनिल कुमार मिटावा मंत्री तथा लालासी निवासी सुनील कुमार तंवर व लक्षमनगढ निवासी मनीष भाटी सहमंत्री चुनें गये है। उन्होंने बताया कि छात्रावास भूमि पूजन मुख्यमंत्री के कर कमलों हो इस निमित्त समिति के शिष्टमंडल ने गत दिनों क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने तथा रास्ते के दुरुस्तीकरण, सड़क निर्माण, ट्यूबवेल निर्माण, सावित्री बाई फुले लाईब्रेरी की स्थापना करने की मांग रखी गई जिस पर क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने मौके पर मांगों को स्वीकार करते हुए आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए थे।