ट्रोमा सेंटर की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने मिर्धा परिवार का जताया आभार
कुचेरा (महबूब खां खोखर)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में खींवसर पंचायत मुख्यालय पर ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा किए जाने पर खींवसर सरपंच प्रतिनिधि भगवत देवड़ा सहित ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा व डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा का आभार जताया है। शुक्रवार को देवड़ा सहित खींवसर के लोगों ने मिर्धा के आवास पर मुलाकात कर माल्यार्पण व साफा पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। देवड़ा ने बताया कि लंबे समय से खींवसर क्षेत्र के लोगों द्वारा ट्रॉमा सेंटर की मांग की जा रही थी। डेगाना विधायक मिर्धा के प्रयासों से बजट में ट्रोमा सेंटर की घोषणा की गई। बजट में मुख्यालय पर ट्रॉमा सेंटर के अलावा सिविल न्यायालय व लाइब्रेरी की सौगात भी खींवसर के लोगों को दी गई है। इस दौरान खींवसर के सरपंच प्रतिनिधि भगवत देवड़ा, निर्विरोध वार्ड मेंबर रामनारायण माली, चौलाराम बेनीवाल, घांची समाज के युवा नेता बजरंग देवड़ा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।